मुंबई में वर्ष 1993 के बाद से हुए बड़े बम विस्फोटों का घटनाक्रम इस प्रकार है.
12 मार्च, 1993: शहर में 13 स्थानों पर सिलसिलेवार बम विस्फोट में 257 लोगों की मौत हो गयी और 713 लोग घायल हो गये. ये शुरूआती बम विस्फोट थे जिनमें आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया और विस्फोटों की साजिश कथित तौर पर दाउद इब्राहिम ने रची थी.
2 दिसंबर, 2002: घाटकोपर रेलवे स्टेशन के बाहर एक बस में शक्तिशाली बम विस्फोट में दो लोगों की मौत और 31 घायल हो गये.
6 दिसंबर, 2002: बंबई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक फूड प्लाजा में हुए विस्फोट में 25 लोग जख्मी हो गये. बम एयरकंडीशनर के एक डक्ट में लगाया गया था.
27 जनवरी, 2003: उत्तर पश्चिम मुंबई में विले पार्ले रेलवे स्टेशन के बाहर एक शॉपिंग कांप्लैक्स में साइकिल में रखा गया देसी बम फटने से 30 लोग जख्मी हो गये.
13 मार्च, 2003: व्यस्त समय में मुलुंड रेलवे स्टेशन पर आ रही एक महिला विशेष ट्रेन में शक्तिशाली बम विस्फोट में 11 की मौत, 65 घायल.
25 अगस्त, 2003: गेटवे ऑफ इंडिया और जावेरी बाजार में दोहरे विस्फोटों में 46 लोगों की मौत और 160 से ज्यादा घायल. दोनों ही जगह टैक्सियों में आरडीएक्स रखा गया था.
11 जुलाई, 2006: मुंबई में लोकल ट्रेनों में सात जगहों पर सात विस्फोटों में 181 लोगों की मौत.