scorecardresearch
 

हिन्दी को लोकप्रिय बनाने में सिनेमा का बड़ा हाथ: आडवाणी

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि राष्ट्रभाषा हिन्दी को लोकप्रिय बनाने में किसी अन्य माध्यम की तुलना में ‘सिनेमा’ ने अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement
X

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि राष्ट्रभाषा हिन्दी को लोकप्रिय बनाने में किसी अन्य माध्यम की तुलना में ‘सिनेमा’ ने अहम भूमिका निभाई है.

Advertisement

आडवाणी ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्थापित ‘नाट्य विद्यालय’ का उद्घाटन करने के बाद एक समारोह में कहा, ‘हिन्दी को लोकप्रिय बनाने और उसका पूरे देश में प्रचार-प्रसार करने में किसी भी अन्य माध्यम की तुलना में ‘सिनेमा’ ने अहम भूमिका का निर्वाह किया है.’

उन्होंने कहा कि बीस साल की उम्र में जब वह विभाजन के बाद कराची से भारत आए, तो उन्हें केवल सिन्धी एवं अंग्रेजी पढ़ना-लिखना आता था और जितनी भी हिन्दी की समझ थी, वह सिनेमा की वजह से थी.

आडवाणी ने कहा कि हालाकि हिन्दी सिनेमा का जन्म गैर हिन्दी भाषी शहर कोलकाता में हुआ, लेकिन वह मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद जैसे गैर हिन्दी भाषी शहरों में ही फला-फूला. उन्होंने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के बाद देश का पहला ‘नाट्य विद्यालय’ भोपाल में स्थापित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार को बधाई देते हुए कहा कि बेहतर होगा, यदि अन्य राज्य भी अपने यहां ऐसी ही सुविधा विकसित करें.

Advertisement

पूर्व उप प्रधानमंत्री ने ‘नाट्य विद्यालय’ प्रबंधन से आग्रह किया कि वह अपने यहां अन्य प्रान्तों के विद्यार्थियों को भी प्रवेश दें, क्योंकि इस समय इसमें मध्यप्रदेश और बिहार के लोगों की ही बहुलता है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यहां अन्य भारतीय भाषाओं के साथ ही नाट्य शास्त्र की अन्य विधाओं की भी शिक्षा दी जानी चाहिए.

उन्होंने राज्य सरकार से कहा कि वह भोपाल में एक भव्य सभागृह की सुविधा दे, ताकि अधिक से अधिक लोग ऐसे कार्यक्रमों का आनंद उठा सके, क्योंकि वर्तमान में उपलब्ध सभागृहों की क्षमता काफी कम है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वस्त किया कि प्रदेश में कला एवं संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राज्य सरकार हर संभव कदम उठाएगी.

समारोह को प्रदेश के संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा, सुप्रसिद्ध थिएटर एवं फिल्म निदेशक विजया मेहता एवं भाजपा सचिव वाणी त्रिपाठी ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर राज्यसभा की पूर्व उप सभापति नजमा हेपतुल्ला एवं आरएसएस के पूर्व प्रमुख के एस सुदर्शन भी उपस्थित थे.

Advertisement
Advertisement