scorecardresearch
 

निबंधन कार्यालय का कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार

बिहार के मुंगेर जिले में निगरानी जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने पूर्व नियोजित ढंग से कार्रवाई करते हुए जिला निबंधन कार्यालय में अभिलेख संधारक (रिकार्डपाल) के रूप में पदस्थापित एक कर्मचारी को पंद्रह सौ रुपये की रिश्वत लेते गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X

Advertisement

बिहार के मुंगेर जिले में निगरानी जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने पूर्व नियोजित ढंग से कार्रवाई करते हुए जिला निबंधन कार्यालय में अभिलेख संधारक (रिकार्डपाल) के रूप में पदस्थापित एक कर्मचारी को पंद्रह सौ रुपये की रिश्वत लेते गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

अपर पुलिस महानिदेशक (निगरानी) पी. के. ठाकुर ने बताया कि निबंधन पत्र के नकल प्रति के एवज में एक व्यक्ति से 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए अभिलेख संधारक इंद्रदेव चौधरी को रंगे हाथ निबंधन कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया गया. घूस की रकम बरामद कर ली गयी है.

उन्होंने बताया कि हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहिरा गालिमपुर गांव निवासी पीड़ित कुंजबिहारी सिंह ने चौधरी की शिकायत की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ के लिए पटना स्थित निगरानी जांच ब्यूरो मुख्यालय लाया जा रहा है. पूछताछ के बाद आरोपी को विशेष न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement