scorecardresearch
 

कश्मीर: ताजा हिंसा में 2 लोगों की मौत

मध्य कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में शुक्रवार को पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से की गयी गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी तथा 16 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

Advertisement

मध्य कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में शुक्रवार को पथराव कर रही भीड़ को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से की गयी गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गयी तथा 16 अन्य घायल हो गए.

कश्मीर घाटी में श्रीनगर और अन्य प्रमुख शहरों में शुक्रवार को पांचवे दिन भी कर्फ्यू जारी रहने के बावजूद पथराव की घटना हुई.

अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बडगाम जिले के बीरवाह के चुरपोरा गांव में सैकड़ों लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर प्रदर्शन करने लगे और उन्होंने पथराव किया. सुरक्षा बलों ने उन्हें तितर बितर करने के लिए कथित रूप से गोलीबारी की जिससे पांच लोग घायल हो गए.

गंभीर रूप से घायल लोगों में से एक फयाज अहमद डार को बेमिना के एसकेआईएमएस मेडिकल कॉलेज अस्तपाल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार बारामूला जिले में पट्टन इलाके के टाप्पेर पायीन में कर्फ्यू का उल्लंघन कर सड़कों पर उतरी भीड़ को भगाने के लिए सुरक्षा बलों ने कथित रूप से गोलियां चलाईं जिससे एक युवक गुलाम रसूल भट की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गए.

इन दोनों मौतों के साथ ही कश्मीर में 11 जून से अबतक हिंसा में 93 लोगों की जान जा चुकी है. बारामूला जिले में ही संग्राम इलाके में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में तीन लोग घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने स्थिति काबू में लाने के लिए गोलियां चलाईं.

सूत्रों के मुताबिक श्रीनगर गुलमर्ग मार्ग पर चिचलूरा मगाम में पथराव करने वाली भीड़ के हमले करने पर सुरक्षाबलों ने कथित रूप से गोलियां चलाईं जिससे मोहम्मद शफी घायल हो गया. गोली उसके पैर में लगी.

सूत्रों के अनुसार ताजा हिंसा वाले इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. सुरक्षाबलों की गोलीबारी के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर इकट्ठा हो गए. सूत्रों ने बताया कि बारामूला जिले में पल्हलान, घोषबाग-संबल तथा मध्य कश्मीर के बटमालू में भी लोगों ने कर्फ्यू का उल्लंघन किया.

Advertisement
Advertisement