पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर भुल्लर मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पंजाब कांग्रेस प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज उनसे इस मसले पर सरकार का रूख साफ करने को कहा.
उन्होंने कहा कि बादल को ‘देविंदर सिंह भुल्लर’ की दया याचिका पर अपनी सरकार का रूख साफ करना चाहिए न कि इधर-उधर की बातें बनाकर जनता को गुमराह करना चाहिए.
खालिस्तान उग्रवादी भुल्लर को दिल्ली में वर्ष 1993 में पूर्व युवा कांग्रेस प्रमुख एम. एस. बिट्टा पर हमला करने के लिए सजा-ए-मौत दी गयी थी. राष्ट्रपति ने उसकी दया याचिका अस्वीकार कर दी है.
कैप्टन सिंह ने कहा, ‘बादल इस संवेदनशील मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं और उनका भुल्लर की मदद करने का कोई इरादा नहीं है.’ हाल ही में तमिलनाडु विधानसभा द्वारा राजीव गांधी की हत्या के तीनों दोषियों की दया याचिका पर दोबारा गौर करने के लिए पारित किए गए एक प्रस्ताव का हवाला देते हुए भुल्लर के मामले में भी ऐसा ही करने की मांग की.