ठंड से कुछ दिन की राहत के बाद दिल्लीवासियों को रविवार सुबह शीतलहर का सामना करना पड़ा . हालांकि न्यूयनतम तापमान सामान्य से उपर रहा.
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजधानी में 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चल रही हैं.
राजधानी में हालांकि रविवार का न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. सर्द हवाओं के चलते लोगों को आम दिनों के मुकाबले आज अधिक ठंड महसूस हुई.
कल न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि अधिकतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस था.
मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि ठंड से कुछ दिनों की राहत है और सप्ताहांत में हिमालय क्षेत्र में हिमपात तथा पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के चलते तापमान फिर से गोता लगा सकता है.
लोगों को जबर्दस्त ठंड और शीतलहर से सोमवार से राहत मिलने लगी थी जब अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. इससे पहले एक सप्ताह तक तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे था.
राजधानी में 26 दिसंबर से अब तक ठंड के प्रकोप के चलते कम से कम पांच मौतें हो चुकी हैं.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी के महीने में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 28 जनवरी 2004 को रिकॉर्ड किया गया था जब यह 32.5 डिग्री सेल्सियस के पैमाने को छू गया था. 16 जनवरी 1935 को राजधानी में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था जब यह 0.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था.