किम क्लाइस्टर्स ने चौथी वरीय अग्निएज्का रदवांस्का को कड़े मुकाबले में 6-3, 7-6 से हराकर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी वेरा ज्वोनारेवा से होगा.
ज्वोनारेवा ने इससे पहले रोड लेवर एरेना में पेत्रा क्विटोवा के खिलाफ 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की. इस मैच के दौरान तोपों की गरज भी सुनाई दी जो ‘आस्ट्रेलिया दिवस’ के जश्न का हिस्सा था.
ज्वोनारेवा और क्लाइस्टर्स इससे पहले पिछले साल अमेरिकी ओपन के फाइनल में भी भिड़ी थी जहां क्लाइस्टर्स ने अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.
क्लाइस्टर्स आस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल सेमीफाइनल का सफर तय करने वाली एकमात्र ग्रैंडस्लैम चैम्पियन हैं. एक अन्य सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलीन वोजनियाकी का सामना चीन की ली ना से होगा.
क्लाइस्टर्स ने कहा, ‘उम्मीद करती हूं कि मुझे अनुभवी होने से थोड़ी मदद मिलेगी. लेकिन अब भी कुछ मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं. दुनिया की नंबर एक, दो, तीन खिलाड़ी मौजूद हैं जबकि ली ना काफी अच्छा खेल रही है. यह काफी मुश्किल होगा.’
क्लाइस्टर्स ने कहा, ‘मैं पिछले साल विंबलडन में वेरा से हार गई थी लेकिन अमेरिकी ओपन के फाइनल में उसे हरा दिया था.’ ज्वोनारेवा को पिछले दो ग्रैंडस्लैम के फाइनल में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अमेरिकी ओपन के फाइनल में क्लाइस्टर्स के हाथों शिकस्त के अलावा विंबलडन के फाइनल में उन्हें सेरेना विलियम्स ने हराया था.
इससे पहले वोजनियाकी ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांसिस्का शियावोन को 3-6, 6-3, 6-3 जबकि ली ना ने आंद्रिया पेत्कोविच को 6-2, 6-4 से हराया.