scorecardresearch
 

भारत, पाकिस्तान के रिश्तों में सुधार से हिलेरी खुश

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार पर खुशी जताई है. हिलेरी ने कहा, ‘मैं इस बात से खुश हूं कि भारत और पाकिस्तान कारोबारी मोर्चे पर प्रगति कर रहे हैं.

Advertisement
X
हिलेरी क्लिंटन
हिलेरी क्लिंटन

अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में सुधार पर खुशी जताई है. हिलेरी ने कहा, ‘मैं इस बात से खुश हूं कि भारत और पाकिस्तान कारोबारी मोर्चे पर प्रगति कर रहे हैं.

Advertisement

रिश्तों में सुधार प्रशंसनीय है.’ इसके साथ ही हिलेरी ने आतंकवाद के संदर्भ में नसीहत दी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को स्पष्ट कहा गया है कि ‘अच्छे और बुरे आतंकवादियों’ के बीच भेद करने का प्रयास करना खतरनाक और स्वयं को परास्त करने वाला है.

उन्होंने कांग्रेस में पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर चर्चा के दौरान प्रतिनिधि सभा की विदेश मामलों की समिति के सदस्यों से कहा, ‘हमारे कमांडर पाकिस्तान में स्थित सुरक्षित पनागाहों से हमले करने की क्षमता से बहुत अधिक चिंतित हैं.

हिलेरी ने सांसदों को अपने पिछले सप्ताह के अफगानिस्तान और पाकिस्तान दौरे से अवगत कराते हुए पाकिस्तान को ‘स्पष्ट’ संदेश देते हुए कहा कि हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई तत्काल आवश्यक है. उन्होंने हक्कानी नेटवर्क को अफगानिस्तान में अमेरिका के खिलाफ हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
Advertisement