मुंबई से दिल्ली आ रही इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान में सवार 114 यात्री बुधवार को उस समय बाल बाल बच गये जब विमान का विंडशिल्ड टूट गया और उसे आपातकाल स्थिति में यहां हवाईअड्डे पर उतरना पड़ा.
सरदार वल्लभभाई पटेल (एसवीपी) हवाईअड्डे के हवाई परिवहन नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि उड़ान संख्या 6ई-190 की विंडशिल्ड में तकनीकी खराबी आ गई .अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद उड़ान को आपातकाल स्थिति में एसवीपी हवाईअड्डे की ओर मोड़ दिया गया.