उत्तराखंड के टिहरी जिले के थौलधार प्रखंड के तहत नगुणवान सुवाखोली देहरादून मार्ग पर काम करने के दौरान उपर पहाडी से आये मलबे में दबकर एक महिला सहित तीन मजदूरों की मौत हो गयी.
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि थौलधार प्रखंड में नगुणवान सुवाखोली देहरादून मार्ग पर एक निजी कंपनी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान कल पहाड़ी के उपर से एकाएक मलबा आ गया जिससे उसमें तीन मजदूर दब गये.
सूत्रों के अनुसार, जब तक अन्य मजदूर उन्हें बाहर मलबे से बाहर निकालते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी । मृतकों में 40 वर्षीय गणेश, 35 वर्षीय टेकचंद तथा 21 वर्षीय गीता शामिल हैं.शवों को पोस्टमार्टम के लिये टिहरी जिला अस्पताल भेज दिया गया है.