scorecardresearch
 

मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत

उत्तराखंड के टिहरी जिले के थौलधार प्रखंड के तहत नगुणवान सुवाखोली देहरादून मार्ग पर काम करने के दौरान उपर पहाडी से आये मलबे में दबकर एक महिला सहित तीन मजदूरों की मौत हो गयी.

Advertisement
X

Advertisement

उत्तराखंड के टिहरी जिले के थौलधार प्रखंड के तहत नगुणवान सुवाखोली देहरादून मार्ग पर काम करने के दौरान उपर पहाडी से आये मलबे में दबकर एक महिला सहित तीन मजदूरों की मौत हो गयी.

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि थौलधार प्रखंड में नगुणवान सुवाखोली देहरादून मार्ग पर एक निजी कंपनी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा था. इसी दौरान कल पहाड़ी के उपर से एकाएक मलबा आ गया जिससे उसमें तीन मजदूर दब गये.

सूत्रों के अनुसार, जब तक अन्य मजदूर उन्हें बाहर मलबे से बाहर निकालते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी । मृतकों में 40 वर्षीय गणेश, 35 वर्षीय टेकचंद तथा 21 वर्षीय गीता शामिल हैं.शवों को पोस्टमार्टम के लिये टिहरी जिला अस्पताल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement