नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल ने गुरुवार को कहा कि मंगलोर में 158 यात्रियों को मौत की नींद सुलाने वाले विमान हादसे की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश जल्द ही दिए जाने की संभावना है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘हम जल्द की कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की अधिसूचना जारी करने जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि एयर इंडिया, डीजीसीए और यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड सहित विभिन्न एजेंसियों ने डाटा और सामग्री का संग्रह किया है.
पटेल ने कहा ‘ब्लैक बॉक्स (फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर) और कॉकपिट डाटा रिकॉर्डर तथा डिजिटल फ्लाइट डाटा एक्विजिशन यूनिट को खोजा जा चुका है.’ उन्होंने कहा ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की अधिसूचना जारी कर हम जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.’ आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोर्ट के गठन की प्रक्रिया का अध्ययन किया जा रहा है.
यह भी देखा जा रहा है कि क्या इसका गठन उच्च न्यायालय के सेवारत या पूर्व जज की अध्यक्षता में किया जाए या नहीं. उन्होंने बताया कि वैमानिकी पृष्ठभूमि के दो अधिकारी कोर्ट की सहायता करेंगे. इनमें से एक इंजीनियरिंग विभाग से और दूसरा संचालन से संबद्ध हो सकता है. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि 22 मई को हुए विमान हादसे की जांच सभी पहलुओं से की जा सके.