scorecardresearch
 

कोयला घोटाला: सुबोधकांत सहाय ने भाई को दिलाई थी खदान

केंद्र सरकार में मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पीएमओ में सिफारिश करके अपने भाई को कोल ब्लॉक आवंटित करवाया था. ये बड़ा खुलासा हुआ है 5 फरवरी 2008 की एक चिट्ठी से.

Advertisement
X
सुबोधकांत सहाय
सुबोधकांत सहाय

जो कांग्रेस और सरकार बीजेपी को घेरने के लिए रणनीति बनाने में लगी थी, अब उस केंद्र सरकार पर कोयले की एक और कालिख पुत गई है.

Advertisement

केंद्र सरकार में मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पीएमओ में सिफारिश करके अपने भाई को कोल ब्लॉक आवंटित करवाया था. ये बड़ा खुलासा हुआ है 5 फरवरी 2008 की एक चिट्ठी से.

सुबोधकांत सहाय ने पीएम को एक चिट्ठी लिखी और SKS इस्पात लिमिटेड को कोल ब्लॉक आवंटित करने की सिफारिश की. पीएमओ ने भी बिना देरी किए 6 फरवरी को कोयला मंत्रालय को ये सिफारिश बढ़ा दी. इसके अगले ही दिन SKS इस्पात लिमिटेड को कोल ब्लॉक आवंटित कर दिया गया.

ये SKS इस्पात सुबोघकांत सहाय के भाई सुधीर कांत सहाय की कंपनी है. जाहिर है, बीजेपी के लिए तो अब हल्ला बोलने का सबसे सही मौका है. पार्टी प्रवक्ता जावड़ेकर ने कहा है कि इसलिए उनकी पार्टी इस मुद्दे पर हंगामा कर रही है.

Advertisement
Advertisement