scorecardresearch
 

कोयला ब्लॉक आवंटन पर संसद में हंगामा

कोयला ब्लॉक आवंटन मामले से सम्बंधित नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रपट पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग दोहराते हुए विपक्ष ने लोकसभा एवं राज्य सभा में बुधवार को भी जमकर हंगामा किया.

Advertisement
X

कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितताओं की ओर इशारा करती भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को लेकर विपक्ष ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा किया. हंगामे के चलते सदन में दूसरे दिन भी लोकसभा में प्रश्नकाल नहीं हो सका तथा एक बार के स्थगन के बाद कार्यवाही को दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

Advertisement

सुबह सदन की बैठक शुरू होते ही भाजपा की अगुवाई में राजग सदस्यों ने यह मुद्दा उठाया और वे प्रधानमंत्री इस्तीफा दो’ का नारा लगाते हुए आसन के समीप आ गए. इस बीच वाम दल सदस्य भी अपने स्थानों से इसी मांग को लेकर नारेबाजी करते देखे गए. आरएसपी के प्रशांत कुमार मजूमदार आसन के समीप आ गए. तेदेपा और अन्नाद्रमुक सदस्य भी कैग की रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण मांगते देखे गए.

संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि सरकार कैग रिपोर्ट समेत सभी मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार है. अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों को अपने स्थान पर जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया लेकिन शोर शराबा थमता नहीं देख सदन की कार्यवाही कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी.

Advertisement

गौरतलब है कि कैग की रिपोर्ट में कोयला ब्लाक आवंटन में बिना बोली लगाये, दिल्ली हवाई अड्डे के विकास और एक बिजली परियोजना के लिए कोयला देने जैसे मामलों में निजी कंपनियों को 3.06 लाख करोड़ रूपये का फायदा पहुंचाने का अनुमान लगाया गया है. दोपहर 12 बजे सदन की बैठक फिर से शुरू होने पर भी सदन में यही नजारा रहा.

अध्यक्ष ने हंगामे के बीच ही आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए और व्यवस्था बनते नहीं देख कुछ ही मिनट बाद सदन की कार्यवाही दोपहर बाद दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

राज्‍यसभा भी 2 बजे तक के लिए स्‍थगित
उधर राज्‍यसभा की कार्यवाही भी बाधिर रही. प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांग रहे भाजपा सदस्यों के भारी हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर करीब 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

हंगामे के कारण सदन में लगातार दूसरे दिन भी प्रश्नकाल बाधित किया गया. सदन की बैठक शुरू होने पर जैसे ही सभापति हामिद अंसारी ने प्रश्नकाल शुरू होने की घोषणा की, भाजपा के सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर कोयला आवंटन से जुड़ा मामला उठाना शुरू कर दिया.

भाजपा के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाये. सभापति ने सदस्यों से नारेबाजी नहीं करने के लिए कहा और दोपहर 12 बजे उक्त मुद्दे पर चर्चा कराने की बात कही. लेकिन हंगामा जारी रहा. इस बीच संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने भी कहा कि सरकार इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार है.

Advertisement

हंगामा थमते न देख सभापति ने बैठक को शुरू होने के महज तीन मिनट बाद ही इसे पूर्वाहन करीब 11.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो फिर हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement