scorecardresearch
 

देश के सभी जायसवाल मेरे रिश्तेदार:श्रीप्रकाश जायसवाल

केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने अपने किसी रिश्तेदार को कोयला ब्लॉक आवंटन किये जाने की बात पर कहा है कि ‘मेरे कार्यकाल में कोई भी कोयला ब्लॉक आवंटन नही हुआ है. अब अगर किसी जायसवाल बिरादरी के व्यक्ति को पहले कोई कोयला ब्लॉक आवंटित हुआ है तो उसके लिये मै कहां से जिम्मेदार हूं. वैसे देश के सभी जायसवाल मेरे रिश्तेदार हैं.’

Advertisement
X
श्रीप्रकाश जायसवाल
श्रीप्रकाश जायसवाल

केन्द्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने अपने किसी रिश्तेदार को कोयला ब्लॉक आवंटन किये जाने की बात पर कहा है कि ‘मेरे कार्यकाल में कोई भी कोयला ब्लॉक आवंटन नही हुआ है. अब अगर किसी जायसवाल बिरादरी के व्यक्ति को पहले कोई कोयला ब्लॉक आवंटित हुआ है तो उसके लिये मै कहां से जिम्मेदार हूं. वैसे देश के सभी जायसवाल मेरे रिश्तेदार हैं.’
तीसरे मोर्च की सरकार और मुलायम सिंह के धरने को लेकर उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे के गठन की कोशिश करीब दर्जन बार हो चुकी है लेकिन कामयाब नहीं हुई. सपा प्रमुख मुलायम सिंह को अपनी सरकार का समर्थक बताते हुये जायसवाल ने शनिवार को कहा कि उनके (मुलायम के) शुक्रवार के धरने का मूल मकसद संसद की कार्रवाई को चलाना था.
मुलायम द्वारा दिए गए धरने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘यादव ने हमारी सरकार को समर्थन दिया है. हम उनका आभार व्यक्त करते हैं. बाहर से समर्थन देने वाले दल जितनी दूर तक हमारे साथ चलेंगे हम उतनी दूर तक उनको साथ लेकर चलेंगे, वह अगर मंजिल तक पहुंचायेंगे तो हम उनके और आभारी होंगे. उनकी मांग का मकसद यह है कि भाजपा ने संसद की कार्रवाई रोक रखी है जबकि संसद चलना चाहिये और बहस होनी चाहिये. हमें उम्मीद है कि वह (मुलायम) अपने मकसद में कामयाब होंगे.’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुलायम सिंह के इस धरना प्रदर्शन के बाद तीसरे मोर्चे की संभावना को देख रहे हैं, जायसवाल ने कहा, ‘तीसरा मोर्चा बनाने के प्रयास पहले भी कम से कम एक दर्जन बार हो चुके हैं. हमें नहीं लगता कि इस बार भी कोई तीसरा मोर्चा कहीं बनता नजर आ रहा है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस कूटनीति पर नहीं बल्कि राजनीति पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि सारी समस्याओं का हल संसद में ही हो सकता है. वहां हर मुददे पर बहस हो सकती है. कांग्रेस अपने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन करती है जबकि भाजपा अपने कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन बुलाती है. इससे किसी मसले का हल नहीं निकलने वाला है.

Advertisement
Advertisement