scorecardresearch
 

कोयला घोटाले पर संसद में लगातार चौथे दिन हंगामा

कोयला घोटाले को लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार चौथे दिन जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के शोर-शराबे को बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई.

Advertisement
X
संसद
संसद

कोयला घोटाले को लेकर संसद के दोनों सदनों में लगातार चौथे दिन जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष के शोर-शराबे को बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्‍थगित कर दी गई.

Advertisement

लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए, जबकि राज्‍यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक के लिए स्‍थगित की गई है.

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी समेत कई विपक्षी पार्टियों ने कोयला घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से इस्‍तीफे की मांग की. बीजेपी को इस मामले में मनमोहन सिंह के इस्‍तीफे से कम कुछ भी मंजूर नहीं है.

दूसरी ओर, सरकार भी विपक्ष के आगे हथियार डालने के मूड में नहीं है. सत्तापक्ष ने भी अपने तेवर कड़े कर लिए हैं.

गौरतलब है कि कोयला ब्‍लॉक आवंटन पर सीएजी की रिपोर्ट संसद में रखे जाने के बाद से ही सदन की कार्यवाही लगातार बाधित हो रही है.

यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को पार्टी सांसदों से कहा था कि विपक्ष का तरीका सरासर गलत है और सरकार को बचाव की कोई जरूरत नहीं है, इसलिए हमें भी आक्रामक रुख ही अपनाना चाहिए. तभी से इसके बाद माना जा रहा है कि संसद में सत्तापक्ष के सदस्यों का रुख भी सख्त रहेगा.

Advertisement
Advertisement