scorecardresearch
 

आचार संहिता का हो रहा दुरूपयोग: सपा

समाजवादी पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता का जिस तरह दुरूपयोग हो रहा है, उससे चुनावी माहौल बिगड़ने के साथ जनता में रोष भी पैदा हो रहा है.

Advertisement
X

समाजवादी पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आचार संहिता का जिस तरह दुरूपयोग हो रहा है, उससे चुनावी माहौल बिगड़ने के साथ जनता में रोष भी पैदा हो रहा है.

Advertisement

सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि चेकिंग के नाम पर आम लोगों खासकर व्यापारियों से पैसे छीने जा रहे हैं. ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि चेकिंग के नाम पर जितना धन छीना जा रहा है कि सरकारी रिकार्ड में उसे कम करके ही दिखाया जाता है.

चौधरी ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने जो निर्देश जारी किए हैं उसके पालन में थोड़ी सी भी प्रचार सामग्री लेकर चलना मुश्किल है. कार्यकर्ताओं को बांटने वाली चुनाव सामग्री छीनी जा रही है. झंडा, पोस्टर और बैनर पर पाबंदी लगा दी गई है.

उन्होंने कहा कि चुनाव के समय ऐसी कार्रवाइयों से मतदान प्रतिशत में गिरावट आ सकती है. ये मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप और मतदाता के अधिकार का हनन होगा.

Advertisement
Advertisement