जिस बेदर्द सर्दी की आहट की बात कही जा रही थी, उस सर्दी ने दिल्ली में दस्तक दे दी है. आज की सुबह, दिल्ली में इस मौसम की सबसे सर्द सुबह रही.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के सफदरजंग में आज न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में मौसम का ये सबसे न्यूनतम तापमान है यानी सबसे ठंडा दिन.
तापमान लगातार गिरता ही जा रहा है और शीतलहर ने दिल्ली वासियों को बेदम कर दिया है.
बिगड़े मौसम का सबसे बुरा असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है. सुबह पांच बजे तक की खबर के मुताबिक, दिल्ली से जाने वाली 22 ट्रेनें और दिल्ली आने वाली 18 ट्रेनें लेट हैं.
ना सिर्फ दिल्ली बल्कि समूचा उत्तर भारत भयंकर ठंड की चपेट में है और इसके चलते आठ लोगों की मौत हो गयी है.
जम्मू-कश्मीर के अन्य इलाकों सहित लेह में ठंड का कहर जारी है. पिछले दो दिन से लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 23 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है. लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान पिछले दो दिन से शून्य से 23 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है. करगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 18.2 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. ठंडी हवाओं के कारण गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 11.7 डिग्री सेल्सियस कम और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 12.4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.
जवाहर सुरंग के पास इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे और अनंतनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.1 डिग्री सेल्सियस कम रहा. श्रीनगर का न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे है. {mospagebreak}
ठंड बढ़ने के साथ ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न भागों से आठ और लोगों के मरने की सूचना है. इसके साथ ही राज्य में ठंड से मरने वालों की संख्या 30 हो गयी है. मथुरा, वाराणसी, अलीगढ़, औरैया में एक-एक और रामपुर में दो लोगों की मौत हुई है.
लखनऊ में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 15.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा. हिमाचल के लाहौल और स्पीति जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य से 14.9 डिग्री सेल्सियस कम तथा कालपा में शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा.
शिमला में न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस, सोलन में शून्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम, भुंतर में शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस कम और सुंदरनगर में शून्य से दो डिग्री सेल्सियस कम रहा. हिमाचल के ऊंचे इलाकों में तापमान लगातार शून्य से नीचे रहने के कारण इलाके के सभी पानी के स्त्रोत जम गए हैं.
हरियाणा और पंजाब में भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. हरियाणा के अंबाला में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस और हिसार में 5.6 डिग्री सेल्सियस रहा. नारनौल में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
पंजाब में लुधियाना में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस और पटियाला में 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राजस्थान में सबसे कम तापमान माउंट आबू का रहा. माउंट आबू में तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा.