देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के 1934 से 1963 के बीच लिखे गये पत्रों और उनके द्वारा जारी परिपत्रों का 21 खंड का विशाल संग्रह तैयार किया गया है.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद विचार संस्थान, पटना ने देश के प्रथम राष्ट्रपति के पत्र और उनके द्वारा जारी परिपत्रों का एक विशाल संकलन तैयार किया है जिसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेंट किया गया.
संस्थान के स्व वाल्मीकि चौधरी द्वारा तैयार 21 खंड के इस संग्रह को महासचिव केडी चौधरी ने मुख्यमंत्री को भेंट किया.
मुख्यमंत्री ने 21 खंड की पुस्तक को एक सराहनीय प्रयास बताया और ऐतिहासिक दस्तावेज करार दिया.
बिहार के सीवान जिले में जन्मे डॉ. राजेंद्र प्रसाद 26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे.