छत्तीसगढ़ में अगवा हुए कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को 12 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन उन्हें कहां रखा गया है इसका कोई सुराग अब तक नहीं मिल सका है. राज्य सरकार ने अगवा कलेक्टर की खोजबीन के लिए बड़े पैमाने पर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है.
इस बीच डीसी की पत्नी ने नक्सलियों से अपने पति को रिहा करने की अपील की है. सुकमा के डिस्ट्रिक कलेक्टर एलेक्स अस्थमा के मरीज हैं और उनकी पत्नी के मुताबिक उनके पास दवा की सिर्फ दो ही खुराक है. उधर चेन्नई में भी उनके पड़ोसी इस आईएएस अधिकारी के अपहरण की घटना से सकते में हैं.
एलेक्स की शादी आशा से 2011 अक्टूबर में ही हुई है और आशा 3 महीने की गर्भवती भी हैं.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरेलापाल गांव में ग्राम सभा के तुरंत बाद ही 2006 बैच के आईएएस अफसर एलेक्स पॉल मेनन को नक्सलियों ने सरेआम अगवा कर लिया है. इस घटना के बाद से ही पूरे राज्य में हड़कंप मचा हुआ है. इस हमले में कलेक्टर के दोनों सुरक्षा गार्ड शहीद हो गए जबकि नक्सलियों की गोली से गांव के सरपंच की भी मौत हो गई है.
कलेक्टर के अगवा होने के बाद छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री रमण सरकार ने नक्सलियों से रिहाई की अपील की है. कलेक्टर मेनन के अगवा होने के बाद CM रमन सिंह ने बताया कि नक्सलियों ने अभी तक कोई मांगें नहीं रखी है.
DM अगवा होने की जानकारी मिलने पर केंद्रीय गृहमंत्री चिदंबरम ने छत्तीसगढ़ के CM रमन सिंह से बात की और हर मदद देने का भरोसा दिया. उधर छत्तीसगढ़ राज्य के गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने भी नक्सियों से अपील की और अगवा कलेक्टर को जल्द रिहा करने की मांग की.