scorecardresearch
 

मुंबई में कलर्स चैनल के दफ्तर पर पथराव, MNS का इनकार

शुक्रवार सुबह सुबह टीवी चैनल कलर्स के दफ्तर में कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. हलांकि शीशा मजबूत होने की वजह से कलर्स चैनल के दफ्तर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, शीशे पर सिर्फ निशान पड़े हैं.

Advertisement
X
कलर्स के दफ्तर पर पथराव
कलर्स के दफ्तर पर पथराव

शुक्रवार सुबह सुबह टीवी चैनल कलर्स के दफ्तर में कुछ अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. हलांकि शीशा मजबूत होने की वजह से कलर्स चैनल के दफ्तर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, शीशे पर सिर्फ निशान पड़े हैं.

Advertisement

लेकिन ऐसे हालात में जब कलर्स के कार्यक्रम सुरक्षेत्र को लेकर विवाद है, पत्थरबाजी सवाल खड़े करता है. आपको बता दें कार्यक्रम सुरक्षेत्र में पाकिस्तानी कलाकारों के हिस्सा लेने पर राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस को एतराज रहा है.

आपको ये भी बता दें कि कार्यक्रम के निर्माता बोनी कपूर ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी उसके बाद खबर आई कि विवाद सुलझ गया है. ऐसे में पत्थर फेंकने की ये घटना सवाल खड़े करता है कि इसके पीछे कौन हैं.

हालांकि राज ठाकरे की पार्टी महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना ने पत्‍थर फेंकने से इनकार किया है. गौरतलब है कि राज ठाकरे ने आशा भोंसले को एक चिट्ठी लिखकर बाकायदा ये नसीहत दी थी कि वो ऐसे किसी भी शो से बचें, जिसमें पाकिस्तानी कलाकारों को बुलाया जा रहा है.

इसपर आशा भोंसले ने टका सा जवाब दिया था कि भारत में अतिथि देवो भव. जाहिर है, राज को ये जवाब पसंद नहीं आया और फिर उन्होंने आशा भोंसले पर नया हमला बोलते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान से हो रहे हमलों के बावजूद आशा भोंसले के लिए वो अतिथि देवो भव हैं, तो फिर कसाब को भी वो अतिथि देवो भव क्यों नहीं मान लेती हैं. राज ने निशाना साधते हुए कहा था कि मामला अतिथि देवो भव का नहीं, पैसा देवो भव का है.

Advertisement
Advertisement