मदर टेरेसा के जन्म शताब्दी पर सरकार ने उनकी स्मृति में शनिवार को 5 रूपये का स्मारक सिक्का जारी किया है. टेरेसा ने अपना पूरा जीवन गरीबों की सेवा में समर्पित कर दिया था.
वित मंत्री प्रणव मुखर्जी ने मदर टेरेसा की स्मृति में स्मारक सिक्का जारी किया और पहला सिक्का यादगार के तौर पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भेंट की. कहा जाता है कि मदर टेरेसा ने कोलकाता में जब मिशन की शुरूआत की थी तब उनके पास पांच रूपया ही था.
इस अवसर पर पाटिल ने कहा मदर टेरेसा हर मायनों में मां थी. यह सच कहा गया है कि ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता है इसलिए उन्होंने मां को बनाया है.
उन्होंने कहा कि नीले रंग के आंचल वाली उजली साड़ी में मदर टेरेसा और उनकी चैरिटी मिशन की बहनें वृद्ध, बेसहारा, बेरोजगार, बीमार लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को मैसेडोनिया में हुआ था और पांच सितंबर 1997 को उनका निधन हो गया था.