राज्य सरकार ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि आदर्श सोसायटी हाउसिंग घोटाले की जांच के लिए यह जांच आयोग का गठन करेगी.
न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और ए पी भंगाले की खंडपीठ जब सामाजिक कार्यकर्ता सीमप्रीत सिंह की याचिका पर सुनवाई कर रही थी तो अदालत को यह सूचना दी गई. सामाजिक कार्यकर्ता ने मांग की कि पूरी जांच सीबीआई को सौंप दी जाए.
सीबीआई ने पहले अदालत से कहा था कि वह मामले की जांच अपने हाथों में ले चुकी है. अतिरिक्त सॉलीसीटर जनरल डैरियस खंभाता ने कहा कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
याचिकाकर्ता की ओर से वकील वाई पी सिंह ने कहा कि सीमप्रीत ने भ्रष्टाचार निरोधी अदालत में पिछले महीने शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे और अन्य पर ‘दस्तावेजों में हेरफेर’ करने का आरोप लगाया गया था लेकिन एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की.