केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री पवन कुमार बंसल ने बुधवार को कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए मजबूत और प्रभावी लोकपाल विधेयक लाने को प्रतिबद्ध है लेकिन किसी की गर्दन पर बंदूक रखकर ऐसा नहीं किया जा सकता.
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
बंसल ने कहा, 'किसी की गर्दन पर बंदूक रखकर आप कुछ हासिल नहीं कर सकते.' बंसल का यह बयान अन्ना हजारे की उस घोषणा के संदर्भ में आया है जिसमें उन्होंने मंगलवार को कहा था कि यदि संसद के शीतकालीन सत्र तक प्रभावी लोकपाल विधेयक पारित नहीं हो जाता तो चुनावी राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करेंगे.
बंसल ने कहा, 'हम गम्भीरता से चाहते हैं कि विधेयक अगले शीतकालीन सत्र में आए लेकिन यह स्थायी समिति पर निर्भर करता है.' उन्होंने कहा, 'समिति में सभी दलों के सदस्य हैं और उन्हें विभिन्न प्रकार के लोगों से तरह-तरह की जानकारियां मिल रही हैं.'