राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित परियोजनाओं में देरी से चिंतित दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने निर्माण के काम में देरी होने पर सोमवार को ठेकेदारों को ‘ब्लैकलिस्ट’ करने की चेतावनी दी. राष्ट्रमंडल खेलों में सिर्फ आठ महीने का समय बचा है.
दीक्षित ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम अपने देश को शर्मिंदा नहीं कर सकते इसलिये हम राष्ट्रमंडल खेल 2010 को सफल खेल बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सरकार परियोजनाओं में देरी के लिये कोई भी बहाने नहीं सुनेगी और देरी के लिये जिम्मेदार ठेकेदारों को ‘ब्लैकलिस्ट’ करने के अलावा उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.’’
मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को भी निर्देश जारी किये कि राष्ट्रमंडल खेलों से संबंधित परियोजनाओं को पूरा करने के लिये उचित कदम उठाये जायें तथा देरी के लिये उत्पन्न होने वाले किसी भी भ्रम और काम के दोहराव से बचने के लिये मिल जुलकर काम किया जाये. राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के अध्यक्ष माइकल फेनेल ने हाल में स्टेडियमों के निर्माण में देरी पर खेद व्यक्त करते हुए आयोजकों को चेतावनी जारी की थी कि स्टेडियम में और देरी से परीक्षण के लिये आयोजित किये जाने वाले टूर्नामेंटों पर गंभीर असर पड़ेगा.