scorecardresearch
 

राष्ट्रमंडल घोटाला: भनोट, वर्मा को 15 मार्च तक तिहाड़ जेल भेजा गया

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों ललित भनोट और वी के वर्मा को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिन की रिमांड पर तिहाड़ जेल भेज दिया.

Advertisement
X

Advertisement

राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के शीर्ष अधिकारियों ललित भनोट और वी के वर्मा को मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने 14 दिन की रिमांड पर तिहाड़ जेल भेज दिया.

इन दोनों अधिकारियों पर खेलों के लिए विभिन्न साजोसामान की चीजें मुहैया कराने के लिए स्विट्जरलैंड की एक फर्म के साथ ‘अनियमित’ 107 करोड़ रुपये का सौदा करने का आरोप है.

विशेष न्यायाधीश तलवंत सिंह ने दोनों अधिकारियों को सीबीआई के इस तर्क पर रिमांड पर भेजा कि दोनों के खिलाफ जांच जारी है.

न्यायाधीश ने इन दोनों अधिकारियों को तिहाड़ जेल भेजे जाने का आदेश देते हुए कहा, ‘आरोपियों को 15 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा जाता है.’ अदालत ने दोनों आरोपियों को चश्मा और चिकित्सक द्वारा निर्दिष्ट दवाओं को ले जाने की भी इजाजत दी.

आयोजन समिति के पूर्व महासचिव भनोट और समिति के पूर्व महानिदेशक वर्मा को 23 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और उन्हें 24 फरवरी को घोटाले में उनकी भूमिका के बारे में पूछताछ के लिए पांच दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था.

Advertisement

सीबीआई ने अदालत को उनके गिरफ्तारी के बाद जानकारी देते हुए कहा था कि भनोट और वर्मा आयोजन समिति के मुख्य अधिकारी थे और स्विस टाइमिंग फर्म के साथ टाइमिंग, स्कोरिंग और रिजल्ट (टीएसआर) उपकरण के अनुबंध के आवंटन में शामिल थे. इस उपकरण की हद से ज्यादा दर पर आपूर्ति की गयी थी.

Advertisement
Advertisement