scorecardresearch
 

कॉमनवेल्‍थ घोटाला: सीबीआई ने सुरेश कलमाड़ी के घर मारे छापे

सीबीआई ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी तथा उनके एक सहयोगी के दिल्ली तथा पुणे स्थित आवासीय परिसरों पर छापे मारे.

Advertisement
X

Advertisement

सीबीआई ने शुक्रवार को राष्ट्रमंडल खेलों में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी तथा उनके एक सहयोगी के दिल्ली तथा पुणे स्थित आवासीय परिसरों पर छापे मारे.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि छापे की कार्रवाई सुबह सात बजे शुरू हुई और एजेंसी के करीब 10 अधिकारियों के दल ने दोनों जगहों पर एक साथ छापे मारे. सीबीआई ने कलमाड़ी के अलावा उनके निजी सचिव मनोज भूरे के आवास पर भी तलाशी ली.

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि खेलों में हुए सौदों की जानकारी देने वाले कुछ अहम दस्तावेज लापता हैं और जांच एजेंसियों को आशंका है कि इन्हें नष्ट कर दिया गया या छिपा दिया गया है. इसके बाद सीबीआई ने आज छापे की कार्रवाई की.

सूत्रों ने कहा था कि निविदा, बजट आवंटन और ठेकों की जानकारी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण फाइलें आयोजन समिति के दफ्तर से लापता हैं.

Advertisement

सूत्रों का कहना था कि सीबीआई अधिकारियों को इस बात के पर्याप्त सबूत मिले हैं कि आयोजन समिति के अज्ञात अधिकारियों ने कुछ दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ और जानकारी में हेरफेर की साजिश रची है. सीबीआई अधिकारियों ने ऐसे दस्तावेजों की सूची बनाई है जो मिल नहीं सके हैं.

सीबीआई ने हाल ही में कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर उन्हें इस बात से अवगत कराया था कि कलमाड़ी और आयोजन समिति के महासचिव ललित भनोट को उनके पदों से हटाने की जरूरत है क्योंकि वे जांच में बाधक साबित हो रहे हैं.

सीबीआई ने राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में कथित अनियमितता के मामले में अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की हैं और 30 नवंबर को आयोजन समिति के महानिदेशक वीके वर्मा और भनोट के आवासों पर छापे मारे थे.

इनमें एक मामला एक स्विस कंपनी के साथ 107 करोड़ रुपये के समझौते से जुड़ा है वहीं एजेंसी ने दो प्राथमिकी लंदन में आयोजन समिति द्वारा बैटन रिले के लिहाज से एएम फिल्म्स को दिये गये ठेकों के मामले में दर्ज कीं.

Advertisement
Advertisement