scorecardresearch
 

केजरीवाल के खुलासे जिम्मेदार लोगों को बदनाम करने की साजिश: शकील

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद ने सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों द्वारा भ्रष्टाचार के तथाकथित खुलासों को एक बड़े षडयंत्र का हिस्सा बताया जिसके तहत देश में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

Advertisement
X
शकील अहमद
शकील अहमद

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकील अहमद ने सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल और उनके साथियों द्वारा भ्रष्टाचार के तथाकथित खुलासों को एक बड़े षडयंत्र का हिस्सा बताया जिसके तहत देश में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

Advertisement

कैसी होगी पार्टी केजरीवाल की

शकील अहमद ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और उनकी साथी एक षडयंत्र के तहत देश के बड़े पदों पर बैठे लोगों पर आरोप लगा रहे हैं.

एक मरेगा तो 100 आयेगा अरविंदः केजरीवाल

उन्होंने कहा कि हाल में एक टीवी चैनल द्वारा जिस तरह से एक जिम्मेदार मंत्री के खिलाफ स्टिंग आपरेशन किया गया उसके पीछे किसी का कोई राजनीतिक या व्यापारिक हित तो नहीं जुड़ा है इसकी जांच होनी चाहिए.

केजरीवाल चाहते थे एनएसी में जाना: दिग्विजय

उन्होंने कहा कि इस तरह के कथित खुलासों के पीछे जो लोग लगे हैं उनके इरादों की भी जांच करके उनकी असलियत सबके सामने लानी चाहिए.

केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं: शिंदे

यह पूछे जाने पर कि आखिर देश में भ्रष्टाचार के इस तरह के मामले दिन प्रतिदिन सामने क्यों आ रहे हैं , शकील अहमद ने कहा कि इन मामलों की आम लोगों की संतुष्टि के अनुरूप जांच करा देने से दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा.

Advertisement

अहमद ने भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कंडेय काट्जू के ब्रॉड्कास्टिंग स्टैंडर्ड एसोसिएशन का एक टीवी चैनल द्वारा एक गैर सरकारी संगठन के कामकाज पर स्टिंग आपरेशन करने की घटना की जांच करने के निर्देश का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के अन्य गैर-सरकारी संगठनों के कामकाज की भी जांच की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के जन लोकपाल विधेयक में भी देश में चलने वाले गैर सरकारी संगठनों को लोकपाल की परिधि से बाहर रखने की बात थी क्योंकि केजरीवाल और संगठन के अनेक अन्य लोग गैर सरकारी संगठन चलाते हैं.

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सोशल मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार अन्ना और केजरीवाल में आंदोलन के दौरान एकत्रित चंदे को लेकर ही मतभेद और दुराव हुए.

अहमद ने इस रिपोर्ट की भी जांच किये जाने की मांग की.

Advertisement
Advertisement