समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वे समाजवादी पार्टी शासनकाल की उपलब्धियों के बारे में जनता को जागरक करें और आगामी विधानसभा चुनावों के लिये घोषित पार्टी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिये एकजुट होकर मेहनत करें.
सपा मुखिया ने पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘समाजवादी पार्टी सरकार के शासनकाल में चलायी गयी योजनाओं से किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गो के लोगों को बहुत फायदा हुआ था और पार्टी कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे उन उपलब्धियों के ब्यौरे के साथ जनता के बीच जायें और उन्हें उनकी जानकारी दें.’
मायावती से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए वादा किया कि सपा सरकार में पार्टी कार्यकर्ताओं को विधायकों से ज्यादा सम्मान और सुविधा मिलेगी.
सपा मुखिया ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पुत्र अखिलेश यादव की क्रांति रथ यात्रा को बेहद सफल करार देते हुए कहा कि उनकी यात्रा से माहौल समाजवादी पार्टी के पक्ष में बन गया है और इस बात के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि लोग सत्ता में सपा की वापसी चाहते हैं.
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सपा, बसपा के बीच सीधी लड़ाई होने वाली है और भाजपा तथा कांग्रेस मुकाबले से बाहर हैं.