महाराष्ट्र में पृथ्वीराज चव्हाण सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. खुद चव्हाण की पार्टी के 42 विधायक उनसे खफा बताए जा रहे हैं. ये विधायक न सिर्फ नाराज हैं बल्कि इन्होंने चव्हाण के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक शिकायती चिट्ठी भी लिखी है.
सोनिया के साथ ही ये चिट्ठी महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष माणिकराव ठाकरे और कांग्रेस प्रवक्ता मोहन प्रकाश को भी भेजी गई है.
शिकायत में विधायकों ने लिखा है कि अगर राज्य सरकार ऐसे ही काम करती रही तो हमारा अगली बार चुनाव में जीत पाना मुमकिन नहीं होगा. ये विधायक चव्हाण के काम-काज के तरीके से नाराज बताए जा रहे हैं. इनका कहना है कि चव्हाण उनकी बात नहीं सुनते और उनका काम नहीं हो पाता है.
चिट्ठी पर दस्तखत करने वालों में बलदेव खोसा, गोविंद अग्रवाल, विजय वाडेट्टिवार, सुनील केदार, दिलीप सानंदा, मधु चव्हाण, अब्दुल सत्तार और राजेंद्र शेखावत जैसे विधायक शामिल हैं.