गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयला घोटाले के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और आरोप लगाया, ‘पार्टी देश की पीठ में छुरा भोंक रही है और उसे उसके कार्यों के लिए दंडित किया जाना चाहिए.’
मोदी ने शिंदे की टिप्पणी का जिक्र करते हुए कहा, ‘देखिए, कांग्रेस किस प्रकार अपने देश की पीठ में छुरा भोंक रही है. इसके लिए क्या उन्हें दंडित नहीं किया जाना चाहिए?.’
शिंदे ने कहा था कि लोग जल्दी ही बोफोर्स मुद्दे की तरह कोयला मामले को भी भूल जाएंगे.
इसके पहले मोदी ने सोमवार को अपने 62वें जन्मदिन पर देवी अंबा की पूजा अर्चना की और उनसे आर्शीवाद मांगा.
मोदी ने विश्वास जताया कि भाजपा राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी. इस मौके पर मौजूद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने गुजरात को विकास की नयी उंचाई तक ले जाने के लिए मोदी नीत सरकार की सराहना की.
गडकरी ने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह निहित राजनीतिक स्वार्थ के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘आज संप्रग की सिर्फ एक भरोसेमंद सहयोगी है और वह सीबीआई है. वह अपने खिलाफ जाने वाले पर नियंत्रण के लिए सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है.’
विवेकानंद युवा विकास यात्रा के पांचवें दिन मोदी ने केंद्र पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि वह नियंत्रक एवं महा लेखापरीक्षक (कैग) जैसे संवैधानिक संस्थाओं का अनादर कर रहा है.
मोदी ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस को संवैधानिक संस्थाओं में भरोसा नहीं है. अगर मीडिया उसकी आलोचना करती है तो वह मीडिया पर प्रहार करती है. अगर कैग उसके भ्रष्टाचार को उजागर करता है तो वे कैग की आलोचना करते हैं.’