फरीदाबाद के सूरजकुंड में कांग्रेस का संवाद शिविर शुरू हो चुका है. इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत तमाम मंत्री एक बस से सूरजकुंड पहुंचे.
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी भी बस से ही सूरजकुंड पहुंचे. मिशन 2014 से पहले ये दिखाने की तैयारी है कि सभी एकजुट हैं.
कांग्रेस का ये शिविर आज शाम तक चलेगा, जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम खास तौर पर देश के आर्थिक हालात की चर्चा करेंगे और बताएंगे कि एफडीआई समेत कई अहम फैसले सरकार को क्यों लेने पड़े.