scorecardresearch
 

कांग्रेस ने खुद को कलमाड़ी से अलग किया

कांग्रेस ने सांसत में फंसे अपने सांसद और राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी से खुद को अलग कर लिया और कहा कि पार्टी ‘कानूनी प्रक्रिया में दखलंदाजी नहीं करेगी. गौरतलब है कि सीबीआई ने कलमाडी के परिसरों पर छापे मारे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस ने सांसत में फंसे अपने सांसद और राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी से खुद को अलग कर लिया और कहा कि पार्टी ‘कानूनी प्रक्रिया में दखलंदाजी नहीं करेगी. गौरतलब है कि सीबीआई ने कलमाडी के परिसरों पर छापे मारे हैं.

यह पूछने पर कि क्या पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे कलमाडी को मझदार में छोड़ दिया है, कांग्रेस प्रवक्ता और महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि पार्टी कानूनी प्रक्रियाओं में दखलंदाजी नहीं करेगी.

द्विवेदी से जब यह पूछा गया कि सीबीआई के छापों का पुणे में कांग्रेस पर क्या असर पड़ेगा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस बतौर एक राजनीतिक दल इस मामले में कानूनी प्रक्रियाओं पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी. कलमाडी पुणे लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल की विवादास्पद टिप्पणी के बारे में पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि हमारी प्रतिक्रिया वैसी ही है, जैसी हमने आरएसएस नेता सुदर्शन की :राजीव गांधी के बारे में की गयी: टिप्पणी के समय की थी और जिसे :सुदर्शन की टिप्पणी को: बाद में वापस ले लिया गया था.

Advertisement

इससे पहले, यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए द्विवेदी ने कहा कि आरएसएस राष्ट्र सेवा दल की तरह है जिसके साथ कांग्रेस के मूल वैचारिक मतभेद हैं.

Advertisement
Advertisement