कांग्रेस ने सांसत में फंसे अपने सांसद और राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी से खुद को अलग कर लिया और कहा कि पार्टी ‘कानूनी प्रक्रिया में दखलंदाजी नहीं करेगी. गौरतलब है कि सीबीआई ने कलमाडी के परिसरों पर छापे मारे हैं.
यह पूछने पर कि क्या पार्टी ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे कलमाडी को मझदार में छोड़ दिया है, कांग्रेस प्रवक्ता और महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि पार्टी कानूनी प्रक्रियाओं में दखलंदाजी नहीं करेगी.
द्विवेदी से जब यह पूछा गया कि सीबीआई के छापों का पुणे में कांग्रेस पर क्या असर पड़ेगा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस बतौर एक राजनीतिक दल इस मामले में कानूनी प्रक्रियाओं पर कोई टिप्पणी नहीं करेगी. कलमाडी पुणे लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल की विवादास्पद टिप्पणी के बारे में पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि हमारी प्रतिक्रिया वैसी ही है, जैसी हमने आरएसएस नेता सुदर्शन की :राजीव गांधी के बारे में की गयी: टिप्पणी के समय की थी और जिसे :सुदर्शन की टिप्पणी को: बाद में वापस ले लिया गया था.
इससे पहले, यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए द्विवेदी ने कहा कि आरएसएस राष्ट्र सेवा दल की तरह है जिसके साथ कांग्रेस के मूल वैचारिक मतभेद हैं.