scorecardresearch
 

उत्तराखंडः कांग्रेस ने चुनावी अभियान शुरू किया

उत्तराखंड विधानसभा के अगले वर्ष की शुरूआत में होने वाले चुनाव के लिये राज्य में प्रमुख विपक्षी कांग्रेस ने आज मीडिया सेंटर खोलने के साथ ही चुनावी अभियान शुरू किया.

Advertisement
X

उत्तराखंड विधानसभा के अगले वर्ष की शुरूआत में होने वाले चुनाव के लिये राज्य में प्रमुख विपक्षी कांग्रेस ने आज मीडिया सेंटर खोलने के साथ ही चुनावी अभियान शुरू किया.

Advertisement

उत्तराखंड में पार्टी के प्रभारी चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने आज एक समारोह में मीडिया सेंटर और वेबसाइट का उद्घाटन किया और चुनाव घोषणा पत्र समिति की एक बैठक भी की.

इस अवसर पर पार्टी के सह प्रभारी अनीस अहमद, प्रदेश अध्यक्ष यशपाल आर्य, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरक सिंह रावत तथा अन्य कई नेता उपस्थित थे.

बाद में सिंह ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से प्रखंड और तहसील स्तर तक कार्यकर्ताओं के विचारों से अवगत होने में मदद मिलेगी। इससे पार्टी के विचारों का भी प्रचार प्रसार किया जा सकेगा क्योंकि अब राज्य में इंटरनेट के प्रयोगकर्ताओं की संख्या लगातार बढ रही है.

कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी सिंह ने दावा किया कि राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है और अब इससे मुक्त होना चाहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि भाजपा सरकार को जडमूल से उखाड फेंकने के लिये पूरी तरह से तैयार हो जायें.

Advertisement

उन्होंने आज पार्टी के घोषणा पत्र समिति की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुये घोषणा पत्र में शामिल किये जाने वाले विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया.

राज्य में विस्तारित प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणा पर उन्होंने संवाददातओं से कहा कि जल्द ही कमेटी के सभी सदस्यों की घोषणा हो जायेगी.

उन्होंने कहा कि संभावित उम्मीदवारों के बारे में जमीनी स्तर से जुडे नेताओं के विचार लिये जा चुके हैं। पार्टी उन्हीं लोगों को अपना उम्मीदवार बनायेगी जिनकी जीतने की स्थिति होगी और उनकी छवि भी साफ सुथरी होगी.

Advertisement
Advertisement