छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस जिले में नक्सलियों ने विस्फोट कर पुलिया को उड़ा दिया है, जिससे उसमें से गुजर रहा यात्री वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना से ठीक पहले यहां से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल गुजरे थे.
कांग्रेस नेताओं का दावा है कि इस घटना में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई है तथा तीन अन्य घायल हैं. राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नक्सल अभियान) रामनिवास ने बताया कि राजधानी रायपुर से लगभग 200 किलोमीटर दूर गरियाबंद पुलिस जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के दुर्भागुड़ी गांव के करीब नक्सलियों ने एक पुलिया को विस्फोट से उड़ा दिया है, जिसकी चपेट में आने से यात्री वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है.
रामनिवास ने बताया कि दुर्भागुड़ी गांव में कांग्रेस का राजनीतिक कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल और अन्य वरिष्ठ नेता वहां गए हुए थे. उन्होंने बताया कि नक्सली क्षेत्र होने के कारण नेताओं की सुरक्षा के लिए पुलिस की रोड ओपनिंग पार्टी भी लगाई गई थी. वापसी के दौरान जब नेता इस रास्ते से गुजरे तो नक्सलियों ने विस्फोट से पुलिया को उड़ा दिया, जिसकी चपेट में यात्री वाहन आ गया.
रामनिवास ने बताया कि अभी तक इस हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है. घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस बल को भेजा गया है. वहीं जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
इधर, काफिले में शामिल रायपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि जब उनकी गाड़ी पुल से गुजर कर काफी दूर आगे निकली तो उन्हें जानकारी मिली कि उनके कार्यकर्ताओं की गाड़ी को नक्सलियों ने उड़ा दिया है. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वे मैनपुर थाने में रुक गए हैं.
नक्सलियों द्वारा गाड़ियों पर गोलीबारी की भी खबर है, जिससे एक कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को मैनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जुनेजा ने बताया कि इस घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल और अन्य वरिष्ठ नेता सुरक्षित हैं तथा वे मैनपुर थाने में मौजूद हैं.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.