scorecardresearch
 

शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा

मध्य प्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 63 के मुकाबले 149 मतों से अविश्वास प्रस्ताव को गिर गया.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश विधानसभा में सत्तारूढ भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 63 के मुकाबले 149 मतों से अविश्वास प्रस्ताव को गिर गया.

Advertisement

सदन में अविश्वास प्रस्ताव में लगाये गये आरोपों को पूरी तरह असत्य और निराधार बताते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि विपक्ष असत्य आरोपों के आधार पर प्रदेश में भ्रम फैलाना चाहता है, लेकिन जनता का विश्वास सरकार को प्राप्त है.

चौहान ने अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चार दिन तक हुई चर्चा का उत्तर देते हुए सिलसिलेवार विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया और कहा कि विपक्ष आरोप लगाये और सरकार की कमियां उजागर करे, लेकिन आरोप असत्य और निराधार नहीं होने चाहिये.

कांग्रेस के कर्नाटक और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के रूप में दो विकेट गिरने के बाद मध्य प्रदेश में भी तीसरा विकेट गिरने के कांग्रेस के दावों का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा कि वह राजनीति को क्रिकेट का खेल नहीं मानते, बल्कि इसे जनता की सेवा का एक माध्यम मानते हैं और इसी दिशा में काम कर रहे हैं. अपने रिश्तेदारों को उपकृत करने के आरोपों का जिक्र करते हुए चौहान ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार हो सकते हैं, लेकिन प्रदेश की सवा सात करोड़ जनता मुख्यमंत्री की रिश्तेदार है और उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जायेगा.

Advertisement
Advertisement