राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान ने कहा है कि कांग्रेस विचार विभाग, प्रबुद्ध और विचारवान लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस से जोड़े.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस विचारधारा पर मजबूती से टिका हुआ पुराना राजनीतिक दल है, जिसके पास शानदार नेतृत्व, नीति और नीयत है जबकि दूसरे दलों में विचारशून्यता का माहौल है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी विचारधारा और कार्यक्रमों के आधार पर लोकसभा और विधानसभा के आगामी चुनावों में अपनी जीत का शानदार इतिहास दोहराएगी.
उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि लोकतंत्र में नैतिक मूल्यों में गिरावट के लिये भाजपा सबसे अधिक जिम्मेदार है. भाजपा में सबसे अधिक भ्रष्ट लोग हैं, येदिरूप्पा तो एक उदाहरण भर हैं.
डा. चन्द्रभान ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी को राजस्थान में अपनी रथयात्रा के दौरान वसुंधरा राजे के शासन में हुए भट्राचार पर भी बोलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे नकारात्मक राजनीति कर रही हैं और भाजपा व राजे दोनों अपनी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रहे हैं.
भंवरी देवी प्रकरण में वसुंधरा राजे की खामोशी पर भी उन्होंने सवाल उठाया.