scorecardresearch
 

आडवाणी की टिप्पणी पर कांग्रेस का कटाक्ष

कांग्रेस ने आरोपों से घिरे भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी का बचाव करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर कटाक्ष किया और कहा कि यह भ्रष्टाचार सहित ‘हरेक मुद्दे’ पर भाजपा के ‘दोहरे मापदंड’ को दर्शाता है.

Advertisement
X
मनीष तिवारी
मनीष तिवारी

कांग्रेस ने आरोपों से घिरे भाजपा प्रमुख नितिन गडकरी का बचाव करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी पर कटाक्ष किया और कहा कि यह भ्रष्टाचार सहित ‘हरेक मुद्दे’ पर भाजपा के ‘दोहरे मापदंड’ को दर्शाता है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि भाजपा ने हर एक मुद्दे पर अपने रवैये में दोहरे मापदंड को साकार कर दिया है. जब भी भाजपा या इसके नेता सवालों के दायरे में आते हैं तो सुविधाजनक ढंग से राजनीतिक विद्वैष का तर्क दे दिया जाता है लेकिन जब यह गैर भाजपा व्यक्ति से जुड़ा मामला होता है तो वे बिना जिम्मेवारी और संयम के आवाज उठाने लगते हैं. तिवारी भाजपा नेता आडवाणी के उस बयान पर प्रतिकिया जता रहे थे जिसमें आडवाणी ने आरोपों की जांच का सामना करने की गडकरी की पेशकश की सराहना की और कहा कि यह एक उचित जवाब है.

आडवाणी ने यह भी कहा कि गडकरी पर जो आरोप हैं वे कारोबार के मानदंडों को लेकर हैं ना कि सत्ता के दुरूपयोग या भ्रष्टाचार के. उन्होंने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार को आगाह किया कि वह अपने दागों को छिपाने के लिए भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ जांच में ‘राजनीतिक शत्रुता’ का इस्तेमाल नहीं करे.

Advertisement

कांग्रेस के एक अन्य प्रवक्ता राशिद अल्वी ने भी आडवाणी के बयान की हंसी उड़ाते हुए कहा कि अगर आरोपों का जवाब देने के बजाय वह गडकरी को बधाई दे रहे हैं तो देश की जनता इसका करारा जवाब देगी.

उन्होंने गडकरी से जुड़े विवाद और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण से जुड़े विवाद के बीच समानता स्थापित करने का भी प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement