scorecardresearch
 

मणिशंकर ने कांग्रेस को बताया सर्कस

मणिशंकर अय्यर ने बातें तो हंसते-हंसते ही कही, लेकिन उनके बयान पर नया बवाल खड़ा हो गया है. साथ ही उनके बयान ने कांग्रेस पार्टी के अंदर की कलई खोल कर रख दी है.

Advertisement
X
मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर

मणिशंकर अय्यर ने बातें तो हंसते-हंसते ही कही, लेकिन उनके बयान पर नया बवाल खड़ा हो गया है. साथ ही उनके बयान ने कांग्रेस पार्टी के अंदर की कलई खोल कर रख दी है.

Advertisement

मणिशंकर अय्यर ने कांग्रेस को सर्कस कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. जिस कांग्रेस पार्टी को सर एओ ह्यूम ने 125 साल पहले बनाया था, वो पार्टी अब सर्कस बन गई है. एक ऐसा सर्कस, जिसमें लोग खूब उछलकूद करते हैं. इस कांग्रेस सर्कस में रिंग मास्टर भी है, जोकर भी हैं और दूसरे कलाकार भी. रिंग मास्टर तो सबको पता है, लेकिन इस सर्कस का जोकर और कौन-कौन कैसा कलाकार है, ये पता नहीं है. ये बातें इसलिए कही जा रही हैं क्‍योंकि कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने पार्टी को सर्कस बताया है. ऐसा सर्कस, जिसे समझने के लिए कांग्रेस से जुड़ना पड़ता है.

मणिशंकर अय्यर दिल्ली में किताब 24 अकबर रोड के उद्धाटन समारोह में बोल रहे थे. मणिशकंर बोलने पर आए, तो जुबान पर लगाम लगाना ही भूल गए. ऐसी बातें कह दीं, जिससे कांग्रेस के लोकतांत्रिक वजूद पर ही सवाल खड़ा हो गया.

Advertisement

10 जनपथ पर सोनिया गांधी रहती हैं और 24 अकबर रोड पर कांग्रेस का मुख्यालय है, पर 23 वेलिंगटन रोड पर कौन रहता है? आपको बता दें कि 23 वेलिंगटन रोड पर रहते हैं- सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार अहमद पटेल. कांग्रेस में त्रिभुज के अलावा भी मणिशंकर ने कई बातें हंसते-हंसते कहीं, लेकिन हर बात पर कांग्रेस की कलई ही खोली.

मणिशंकर पहले भी दो-टूक बोलते रहे हैं. अब उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया या मजाक-मजाक में कांग्रेस की कलई खोली, कहना मुश्किल है.

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement