scorecardresearch
 

अजय सिंह की आयकर छापों की सीबीआई जांच की मांग

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने भाजपा की सत्ता और संगठन से जुड़े दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के आयकर विभाग द्वारा मारे गये छापों में करोड़ों रुपये की सम्पत्ति मिलने के मामले की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग की है.

Advertisement
X

मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने भाजपा की सत्ता और संगठन से जुड़े दिलीप सूर्यवंशी और सुधीर शर्मा के आयकर विभाग द्वारा मारे गये छापों में करोड़ों रुपये की सम्पत्ति मिलने के मामले की सीबीआई से जांच कराये जाने की मांग की है.

Advertisement

सिंह ने इस संबंध में राज्यपाल रामनरेश यादव को एक ज्ञापन सौंपने के बाद राजभवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने राज्यपाल से इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है, ताकि छापों को सच जनता के सामने आ सके. वह ज्ञापन देने के लिये जवाहर भवन से पैदल राजभवन पहुंचे थे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधान सभा में इस सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सुधीर शर्मा को लेकर मामला उठाया था, लेकिन सरकार द्वारा कहा गया, ‘खोदा पहाड़ निकला चूहा’. मगर अब जनता जानना चाहती है, ‘वह चूहा था या पहाड़.’

एक प्रश्न के उत्तर में सिंह ने कहा कि कुछ कांग्रेसी हो सकते हैं, जिनके इन दो व्यक्तियों से व्यक्तिगत संबंध हों, लेकिन जहां तक कांग्रेस पार्टी का सवाल है तो उसका इन व्यक्तियों से कोई लेना देना नहीं है. सिंह ने कहा कि वे पूरे विश्वास से कह सकते हैं कि कांग्रेस का इस प्रकार के व्यक्तियों से कोई संबंध नहीं है.

Advertisement
Advertisement