बीजेपी ने 12 अक्टूबर को देशभर में जगह-जगह ‘कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ’ रैलियां आयोजित करने का फैसला किया है. रैलियों में यूपीए सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जन आक्रोश को जाहिर किया जाएगा.
कई स्तरों पर प्रदर्शन की योजना
पार्टी के महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्मृति इरानी ने बताया कि यह रैली राजमाता विजयराजे सिंधिया की जयंती के अवसर पर देश भर में जिला, मंडल और ग्राम स्तर पर आयोजित होंगी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में होने वाली ‘कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ’ रैली को सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, एम वेंकैया नायडू सहित कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.
कई बड़े नेता करेंगे शिरकत
रोहतक में होने वाली रैली को राजनाथ सिंह, लखनऊ में लालजी टंडन, जयपुर में वंसुधरा राजे सिंधिया, बैंगलोर में निर्मला सीतारमण और रामपुर में मुख्तार अब्बास नकवी आदि संबोधित करेंगे.
दिखेगा महिलाओं का आक्रोश
उन्होंने बताया कि इन रैलियों में संप्रग सरकार की कथित गलत आर्थिक नीतियों से देश में बढ़ती मंहगाई, रसोई गैस की राशनिंग से उपजे महिलाओं के आक्रोश को प्रदर्शित किया जाएगा.