आज दिल्ली से सटे सूरजकुंड में कांग्रेस के आला नेता चिंतन बैठक करेंगे. इस बैठक का नाम संवाद शिविर दिया गया है. इसमें आगे के लिए पार्टी और सरकार की रणनीतियां तैयार की जाएगी.
सोनिया-राहुल ने की धोखाधड़ीः सुब्रमण्यम स्वामी
इस बैठक में नेताओं को ले जाने के लिए पार्टी ने खास बसों का इंतजाम किया है. ये बसें कांग्रेस मुख्यालय के बाहर खड़ी की गई हैं, जिसमें भरकर कांग्रेस के नेताओं को सूरजकुंड पहुंचाया जाएगा.
बताया जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस 2014 चुनावों के लिए रोडमैप तैयार कर रही है.