राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी को मिली सफलता पर जहां मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल है, वहीं इस चुनाव में पी ए संगमा का समर्थन करने वाली भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई ने भी राष्ट्रपति चुने जाने पर प्रणब को बधाई दी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुखर्जी की राष्ट्रपति पद पर निर्वाचन की जैसे ही आधिकारिक घोषणा हुई प्रदेश कांग्रेस में मिठाइयों एवं बधाइयों का दौर चल पड़ा. कार्यालय के बाहर मौजूद नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर पटाखे फोड़े और फूलों की वर्षा कर नारे लगाए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद कांतिलाल भूरिया ने मुखर्जी को उनकी ऐतिहासिक विजय पर बधाई देते हुए देश के सर्वोच्च पद पर उनकी सफलता की कामना की है. उन्होंने कहा कि उनके मार्गदर्शन में देश प्रगति की नई उंचाइयों को छुएगा और विश्व में देश की कीर्ति को नए आयाम मिलेंगे.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ‘राहुल’ ने मुखर्जी को शुभकामना पत्र लिखकर कहा है कि देश को इस सर्वोच्च पद पर सर्वथा योग्य व्यक्ति मिला है.
उधर, भाजपा महामंत्री सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष सांसद प्रभात झा, पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा, सांसद कैलाश जोशी, प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, सुमित्रा महाजन, विक्रम वर्मा एवं संगठन महामंत्री अरविन्द मेनन ने मुखर्जी के राष्ट्रपति पद पर हुए निर्वाचन पर उन्हें बधाई दी है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस अवसर पर मुखर्जी को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रपति चुनकर देश ने उनके कंधों पर संविधान के संरक्षण एवं संघीय ढांचे के संवर्धन का गंभीर दायित्व सौंपा है.