दिल्ली नगर निगम चुनाव में जनसंपर्क अभियान में जनता दल (यू) के मुखिया शरद यादव ने शिरकत की. उन्होंने कांग्रेस और अपने गठबंधन दल भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह बिहार के मतदाताओं का शोषण कर रहे हैं.
शरद यादव ने गोविन्दपुरी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुये मतदाताओं से 15 अप्रैल को होने वाले निकाय चुनाव में कम से कम 10 सीटें हासिल करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘हम बिहार में अपना जादू दिखा चुके हैं, हमको दिल्ली में भी एक मौका दो.’
उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर आरोप लगाते हुये कहा कि वे पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार (पूर्वांचल) के मतदाताओं का शोषण कर रही हैं.
इसके अलावा लोकजन शक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने भी अशोक विहार, झरौला, मुकुंदपुर और भलस्वा में चुनावी सभाओं को संबोधित करके अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
इसी प्रकार कांग्रेस ने अपनी पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा को बुलाया था. हुड्डा ने सफदरजंग इनक्लेव में चुनाव प्रचार किया, जबकि भाजपा के राजनाथ सिंह ने भी 15 अप्रैल को होने वाले निकाय चुनाव के लिए अपनी पार्टी के पक्ष में मत देने की अपील की.