कांग्रेस ने इस बात को खारिज कर दिया कि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले को लेकर तमिलनाडु में कांग्रेस और द्रमुक के बीच मतभेद बढ रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मैं पूरी तरह से असहमत हूं, यह आपकी राय है. राहुल गांधी के प्रयास और उनके अभियान से स्थानीय राजनीति एवं राष्ट्रीय गठबंधन से कुछ लेना देना नहीं है. उन्होंने यह बात तब कही जब संवाददाताओं ने उनसे दोनों दलों के बीच बढते मतभेद की खबरों के बारे में सवाल किया.
सिंघवी ने साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस की यह घोषित नीति है कि अंतिम लक्ष्य राज्यों में अपने अकेले दम पर सत्ता में आने का है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या पार्टी के लिए यह एक अनुचित आकांक्षा है.