योग गुरु बाबा रामदेव ने आरोप लगाया कि राज्य में एक योग शिविर के दौरान उन्हें कांग्रेस के एक सांसद ने सार्वजनिक रूप से ‘ब्लडी इंडियन’ (गैर भारतीयों द्वारा भारतीयों को कहा जाने वाला अपशब्द) कहा. कांग्रेस सांसद ने इस आरोप का खंडन किया है जबकि भाजपा ने इसकी निंदा की है.
इटानगर से करीब 280 किलोमीटर दूर ईस्ट सियांग के पासीघाट में शिविर के दौरान मंच के नजदीक खड़े कांग्रेस सांसद निनोंग इरिंग की ओर इशारा करते हुए रामदेव ने कहा कि वह मुझे ब्लडी इंडियन कह रहे हैं, भारत में मुझे ब्लडी इंडियन कहा जा रहा है, ऐसा पहली बार हुआ है. बहरहाल सांसद ने रामदेव के खिलाफ कुछ भी कहे जाने की बात का खंडन किया और दावा किया कि योग गुरु ने जब नेहरू-गांधी परिवार और केंद्र सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो उन्होंने सिर्फ इस पर आपत्ति जताई.
पूर्वी अरुणाचल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले इरिंग ने कहा कि यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. मैंने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा. सत्र के अंत में वह राजनीति की बातें करने लगे, इसलिए मैंने कहा कि बाबाजी, मेरा मानना है कि राजनीति की बात करने के बजाए हमें योग की ही बात करनी चाहिए. मेरा मानना है कि वह मेरी बात नहीं सुन सके. इसके बाद उनके अंगरक्षक आए और मुझे धक्का दे दिया. जिलाधिकारी ओनित पानयांग ने कहा कि शिक्षा मंत्री बोसीराम सिराम ने हस्तक्षेप किया था और इरिंग को माफी मांगने को कहा.