सियासत में भाषा पर संयम रखना आसान नहीं रह गया है. यहां तक कि सही आचरण की वकालत करने वाले आरएसएस के नेता भी अब जुबान पर काबू नहीं रख पा रहे. संघ के पूर्व प्रमुख सुदर्शन ने भोपाल में सोनिया गांधी पर ऐसा हल्ला बोला कि संघ के साथ साथ बीजेपी की बोलती भी बंद हो गई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बैकफुट पर दिख रही कांग्रेस हमलावर हो गई.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर पूर्व आरएसएस प्रमुख के एस सुदर्शन के बयान को लेकर बवाल बढ़ा रहा है. आज दिल्ली में आरएसएस मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार हंगामा किया. बेकाबू कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झ़डप भी हुई, उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. महाराष्ट्र के अकोला में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धावा बोला और पार्टी दफ्तर को तहस नहस कर दिया.
कांग्रेस को भी मुद्दा मिल गया है. पूर्व संघ प्रमुख सुदर्शन के एक बयान पर कांग्रेसी आगबबूला हैं. बुधवार को भोपाल में संघ की रैली के दौरान सोनिया गांधी के खिलाफ सुदर्शन की जुबान जरा फिसल गई. सुदर्शन ने सोनिया को सीआईए एजेंट बोल दिया. देश के कई अन्य शहरों में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुदर्शन और आरएसएस के ख़िलाफ़ उग्र प्रदर्शन किया है.