scorecardresearch
 

कन्नौज उपचुनाव: डिंपल यादव पर कांग्रेस के बाद भाजपा भी मेहरबान

उत्तर प्रदेश में कन्नौज लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है. कांग्रेस ने पहले ही अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करने की घोषणा की थी.

Advertisement
X
डिंपल यादव
डिंपल यादव

उत्तर प्रदेश में कन्नौज लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारने का फैसला किया है. कांग्रेस ने पहले ही अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करने की घोषणा की थी.

Advertisement

कन्नौज लोकसभा सीट पर उम्मीदवार को लेकर पार्टी मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक में गहन मंथन किया गया. बैठक में नेताओं ने सर्वसम्मति से इस बात पर फैसला किया कि भाजपा निकाय चुनाव पर पूरा जोर लगाएगी और कन्नौज लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

वाजपेयी ने अपने बयान में कहा, 'बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी के लिए निकाय चुनाव ही प्राथमिकता है और इसी में पार्टी अपनी पूरी ताकत लगाएगी.'

प्रदेश अध्यक्ष वाजपेयी ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि समाजवादी पार्टी (बसपा) की सरकार के कुप्रबंधन से जनता त्रस्त है इसीलिए वह अपने चुनाव चिन्ह पर निकाय चुनाव नहीं लड़ना चाहती है.

दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी अराजकता और अपने घोटालों की वजह से मैदान में उतरने से डर रही है. महंगाई, लूट और घोटालों के चलते कांग्रेस के पक्ष में माहौल नहीं है.

Advertisement

उन्होंने अपने बयान में कहा है कि निकाय चुनाव को लेकर पार्टी के पक्ष में जबरदस्त लहर है इसीलिए पार्टी पूरा जोर निकाय चुनाव में ही लगाना चाहती है.

Advertisement
Advertisement