कांग्रेस ने संकेत दिया है कि असम में हाल ही होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले ही मैदान में उतर सकती है.
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि पार्टी का फिलहाल चुनाव से पूर्व किसी भी दल के साथ गठबंधन का कोई इरादा नहीं है. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को असम का प्रभारी बनाया है. सिंह ने कहा कि कांग्रेस पिछले विधानसभा चुनाव में भी अकेले ही मैदान में उतरी थी और पार्टी ने चुनाव बाद गठबंधन सरकार बनाई थी.