2जी स्पेक्ट्रम आवंटन की जेपीसी से जांच कराने की विपक्ष की मांग पर दो सप्ताह से अधिक समय से संसद में बने गतिरोध के परिदृश्य में कांग्रेस कोर ग्रुप की रविवार को बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.
दो दिन के अवकाश के बाद संसद के दोनों सदनों की सोमवार से बैठक शुरू होने पर इस गतिरोध से निपटने की रणनीति के बारे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने विचार विमर्श किया.
बैठक में अन्य लोगों के अलावा वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, गृह मंत्री पी चिदंबरम, रक्षा मंत्री ए के एंटनी और कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल मौजूद थे.
कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक से पहले रविवार को मुख्य विपक्षी दल भाजपा आलाकमान की भी बैठक हुई, जिसमें अनियमितताएं बरतने और अपने बेटों को बेशकीमती शहरी भूमि आवंटित कराने के आरोप में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को हटाने पर विचार किया गया.
विपक्ष के प्रहार के अलावा कांग्रेस को भीतर घात का भी सामना करना पड़ रहा है. कोर ग्रुप की बैठक से एक दिन पहले ही पार्टी सांसद वाई एस जगनमोहन के स्वामित्व वाले तेलगु ‘साक्षी’ चैनल ने सोनिया और प्रधानमंत्री पर सीधा निशाना साध कर पार्टी की मुश्किलें बढा़ दी हैं.