टीम केजरीवाल द्वारा सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लगाए गए घोटालों के आरोप के बाद देश की सियासत में भूचाल-सा आ गया है. बीजेपी प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 10 जनपथ पूरी तरह से घोटालों का अड्डा बन चुका है. उन्होंने कहा सरकार माफिया की तरह काम कर रही है.
'केजरीवाल को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत'
इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को बेबुनियादी आरोप लगाने की आदत पड़ गई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलती करता है, तो कानून के दरवाजे सबके लिए खुले हैं.
अंबिका सोनी ने खारिज किए आरोप
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, वे कोई अनजान लोग नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये सभी लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते हैं, इसलिए गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है. अंबिका सोनी ने कहा कि अभी उन्हें केजरीवाल के मनगढ़ंत आरोपों की पूरी तरह से जानकारी नहीं है.
राजीव शुक्ला ने किया बचाव
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा पर महज राजनीतिक फायदे के लिए आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने वाड्रा पर लगाए आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.
रामदेव ने भी वाड्रा को आड़े हाथों लिया
योगगुरु रामदेव ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा की कई करोड़ की बेनामी संपत्ति है. उन्होंने कहा कि यह आम चर्चा है कि आधा फरीदाबाद तो रॉबर्ट वाड्रा का ही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कई राष्ट्रीय पाप किए है. रामदेव ने कहा कि जब कांग्रेस का सत्ता से पत्ता साफ होगा, तब पूरा सच सामने आएगा.